धोबी घाट पर दबंगों के कब्जे से ग्रामीणों मे आक्रोश, कब्जामुक्त न होने पर दी धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।।रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के संवरूपुर गांव के धोबी घाट की भूमि पर कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा बल पूर्वक कब्जा कर लिए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। गांव के गुलाबचंद, रामचीज, सुभाष, संगीता देवी, कंचन, कृष्णा कुमार आदि के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी रसड़ा को दिए गए ज्ञापन पत्र में आरोप लगाया है कि अराजी 419 रक्बा 0.486 की भूमि पर वर्षों से धोबी घाट के नाम से दर्ज है किंतु कुछ समय से गांव के ही 10 की संख्या में दबंग किस्म के लोगों ने अवैध रूप से उस पर कब्जा जमा लिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि धोबीघाट को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से शीघ्र मुक्त नहीं कराया गया तो ग्रामीण लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।