Breaking News

ग्राम प्रधान बड़सरी बृजानंद तिवारी उर्फ महंगू को मिली क्लीन चीट, अनियमितता के सभी आरोप निकले झूठे, झूठी शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग




मधुसूदन सिंह 

बलिया।। मनियर विकास खंड के बड़सरी ग्राम प्रधान बृजानंद तिवारी, विकास कार्यों मे अनियमितता व गबन के आरोपों से दोष मुक्त होने के बाद क्षिर नीर न्याय कराने के लिये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के प्रति मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री तिवारी ने कहा है कि जनपद के डीएम व सीडीओ ने बिना किसी राजनैतिक दबाव के आरोपों की गहनता से जांच कराकर दूध का दूध व पानी का पानी कर दिया है। श्री तिवारी ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि फर्जी शिकायत करके माननीय उच्च न्यायालय और प्रशासनिक अधिकारियों के कीमती समय को बर्बाद करने वालों पर भी कार्यवाही की जाय, जिससे झूठी नहीं सच्ची शिकायतें सामने आये।



 बता दें कि श्री तिवारी के विकास कार्यों की चर्चा ज़िलेभर में है। इनके द्वारा कराये गये विकास कार्य के बावजूद गाँव से जुड़े सत्ता से जुड़े कुछ विरोधियों ने जिला विकास अधिकारी, के यहां अनियमितता की शिकायत की थी जिसमें उन्हें सापेक्ष रुप से दोषी ठहराया गया था , पर ग्राम प्रधान बृजानंद तिवारी ‘महंगू’  ने हार नहीं मानी तथा स्वयं निष्पक्ष जाँच की माँग की और जांच मे सही साबित हुए है ।

अंततः दिसंबर में पुनः ज़िला विकास अधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा पुनः संपूर्ण जाँच के बाद लगाए गए अनियमितताओं को ख़ारिज करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारो पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल रुप से हटाने की संस्तुति जिलाधिकारी बलिया को अग्रसारित की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक कार्यों पर लगायी गयी रोक को हटा दिया। जांच समिति द्वारा विकास कार्यों की प्रशंसा भी की गई तथा शिकायतकर्ताओं को फटकार लगाई गई।



दोष मुक्त होने पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सदस्यों द्वारा शहर के एक होटल मे बृजानंद तिवारी उर्फ महंगू जी को  माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया 

इस मौक़े पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सदस्यों एवं सभी ब्लाको के ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे, गड़वार ब्लाक अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी,पूर्व कार्यवाहक प्रधान राजेश कुमार तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।