चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से सीएमओ लें रहे है चिकित्सा प्रतिपूर्ति और डिस्पैच का कार्य, बाबुओ मे आक्रोश
लखनऊ।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से चिकित्सा प्रतिपूर्ति और डिस्पैच जैसे महत्वपूर्ण पटल का कार्य लेने से बाबू संवर्ग के कार्मिको मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। बता दें कि सीएमओ कार्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजेंद्र,जो मलेरिया कार्यक्रम में फील्ड वर्कर है,से चिकित्सा प्रतिपूर्ति और डिस्पैच जैसे महत्वपूर्ण पटल का कार्य लिया जा रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस पर डॉ ए पी सिंह उप सीएमओ का वरद हस्त प्राप्त है।
इस संबंध मे ज़ब मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने टेलीफोनिक वार्ता की गयी तो उन्होंने चिकित्सा प्रतिपूर्ति का कार्य लेने की बात को तो सिरे से ख़ारिज कर दिया लेकिन डिस्पैच का कार्य लेने की बात को स्वीकारी। जबकि डिस्पैच का पटल भी महत्वपूर्ण पटल मे अता है, जो भी घोटाले आदि प्रकाश मे आते है, उसको इसी पटल के माध्यम से सही करने का अमली जामा पहनाया जाता है।
बता दें कि डिस्पैच का पटल भी कनिष्ठ सहायक को ही देखने का अधिकार है, किसी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को नहीं। सीएमओ लखनऊ ऐसे मे शासनादेश का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करते हुए मलेरिया विभाग मे तैनाती कर्मचारी को बाबू बनाये हुए है, जो मलेरिया विभाग के कार्यों को भी प्रभावित करने वाला है। आप वीडियो मे साफ देख सकते है कि विजेंद्र कुमार क्या कर रहे है.......