Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का उठाए लाभ

 



 बलिया।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलिया में माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च में शुभ तिथि में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें जनपद के समस्त पात्र आवेदक सम्मिलित हो सकते है।

                 यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि आयोजन होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाईट पर आवेदन करते हुए उसकी हार्ड कापी अपने विकास खण्ड कार्यालयों/नगर पंचायात/नगर पालिका कार्यालय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना है। योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को रू0 10000/- के अन्तर्गत साड़ी सेट, दुल्हा के लिए पैण्ट शर्ट का कपडा, चांदी की बिछिया 01 जोडी व पायल 01 जोडी, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि वैवाहिक उपहार सामग्री जोड़ो को वितरित की जाती है। रू० 35000/- की आर्थिक मदद कन्या के खाते में तथा रु 6000/ आयोजन के लिए धनराशि व्यय किया जाता है। 



            ज्ञातव्य है कि गुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सभी वर्गों यथा सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी आवेदन कर सकते है।