बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ अरिमर्दन सिंह बने रजत वूमेंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट, लखनऊ के प्राचार्य, बधाई देने वालों का लगा ताँता
लखनऊ।। सोमवार को रजत वूमेंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट, लखनऊ में डॉ अरिमर्दन सिंह ने प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया । रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती पुष्पलता सिंह जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से अनुमोदन पत्र प्राप्त होने के बाद आज डॉ. अरिमर्दन सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया।रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. आर. जे. सिंह एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने डॉ. अरिमर्दन सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है । इसके साथ डॉ सिंह को बधाई देने वालों का ताँता लग गया है।
सूच्य हो कि डॉ. अरिमर्दन सिंह ने रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में बी.एड. विभाग में प्रवक्ता के रूप में 2008 में शिक्षण कार्य शुरू किया था।उसके बाद बी.एड. विभाग में ही विभागाध्यक्ष के रूप तथा एम.एड विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भी कार्य किया। इस दौरान आपके अनेक शोध पत्र एवं किताबें भी प्रकाशित हुई । आपको नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट लेखन सम्मान तथा आदर्श शिक्षक सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
डॉ सिंह ने रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ आर जे सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती पुष्पलता सिंह को हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी शुभकामनायें देने के लिये धन्यवाद दिया। बता दे कि डॉ अरिमर्दन सिंह बलिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र मे उप संपादक का भी दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाते है। बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह, उप संपादक डॉ सुनील ओझा, उप संपादक संतोष शर्मा ने भी डॉ सिंह के प्राचार्य बनने पर हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की है।