पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की चाची हुई पंचतत्व मे विलीन, शव यात्रा मे सभी दलों के नेता व स्थानीय लोग हुए शामिल
बलिया।। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की चाची मातेश्वरी देवी उम्र 83 वर्ष पत्नी स्व मेजर गोरखनाथ तिवारी का अंतिम संस्कार पचरुखिया गंगा घाट पर विधि-विधान से सम्पन हुआ । मुखाग्नि उनके एकलौते पुत्र इंजीनियर जितेंद्र तिवारी ने दिया । विदित हो उनके पति भारतीय सेना से सेवनिवृत मेजर थे । एकलौते पुत्र जितेंद्र तिवारी निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं एवं पुत्रबधु उत्तराखंड राज्य के एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं । चार पुत्रियां हैं जो विवाहित हैं ।
सूच्य हो कि उपेंद्र तिवारी के पिताजी चार भाई थे जिसमें ये तीसरे भाई की पत्नी थी । चारो भाईयों का परिवार आज भी संयुक्त हैं । पैतृक गावँ बहुआरा से शव यात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें क्षेत्र के नागरिक , समाजसेवी , एवं अनेक राजनैतिक व्यक्ति सम्मिलित हुए । पूर्व प्रमुख बेलहरी मृत्युंजय तिवारी बबलू , जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह , पूर्व प्रमुख विजय गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय , टुनटुन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष भरत राय , उमेश सिंह, नंदलाल सिंह , भोला ओझा , सूर्यदेव राय , अंजनी राय, मंटू राय , विनोद सिंह , मुन्ना तिवारी , शिवानंद राय, चंद्रमणि राय, अजय सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।