केपी कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण सपन्न
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा व अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव ने की
प्रयागराज।। जयंती सप्ताह के अन्तर्गत आज छठवें दिन मातृ संस्था कायस्थ पाठशाला के तत्वावधान में के.पी. इंटर कॉलेज में अंतर्विद्यालयीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग के सदस्य रवींद्र कुशवाहा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । कायस्थ पाठशाला के उपाध्यक्ष वित्त गोपी कृष्ण श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष शिक्षा योगेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि थे। कालेज प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष प्रशासन दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शीलू कच्छप ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया। प्रतियोगिता तीन स्तरों में संपन्न हुई।
परिणाम इस प्रकार रहा -
डिग्री वर्ग में (पक्ष में )सी एम पी डिग्री कालेज की अक्षिता सिंह तथा सीनियर एवं जूनियर वर्ग में के पी इंटर कालेज के शिवांश एवं अक्षत मिश्रा तथा विपक्ष में डिग्री वर्ग में के पी ट्रेनिंग कालेज की वंदना मौर्य एवं सीनियर वर्ग में पी इंटर कालेज के विष्णु कुमार विजेता रहे।
संस्थापक समारोह में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य सांस्कृतिक, चित्रकला, रंगोली एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 46 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रवीन चन्द्र, आनन्द प्रकाश, सोमनाथ बरन, सोनी श्रीवास्तव, वैशाली श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव आदि ने महत्व पूर्ण योगदान दिया।