Breaking News

बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद मे दो पक्षो मे जमकर चले लाठी डंडे, गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल




रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरूवार की शाम पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चलें आ रहे पुराने विवाद के चलते बोरिंग लगाते समय मारपीट के दरम्यान चली गोली में समीर सिंह उर्फ राजू सिंह (35) पुत्र लल्लन सिंह निवासी सुल्तानीपुर गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं लाठी-डंडे से सत्यनारायण सिंह (55) पुत्र सुबेदार सिंह भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। गोली से घायल राजू सिंह को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बलिया के लिये रेफर कर दिया गया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। 

बताया जा रहा है कि विवाद वाली जमीन/ खेत पर एक पक्ष द्वारा  में बोरिंग कराई जा रही थी, दूसरे पक्ष ने बोरिंग लगाने लगाने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इसी दरम्यान फायरिंग शुरू हो गई जिसमें राजू सिंह को ताबड़तोड़ पांच गोलियां लगी। चिकित्सकों के अनुसार पेट में दो, पीठ में एक तथा कंधे में दो गोली लगी है।



गोली लगने से राजू सिंह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली चलते ही वहां हंगामे की स्थिति कायम हो गई और इसी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले। गोली कांड की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मोहम्द फहीम कुरैशी दल-बल के साथ पहुंच कर घायल को रसड़ा अस्पताल लाए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बलिया के लिये  रेफर कर दिया। पुलिस हमलावरों के धर पकड़ के लिए हमलावरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू  कर दी है। सुल्तानीपुर गांव में तनाव को देखते हुए  भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है । गोली कांड से पूर्व लाठी-डंडे से घायल सत्यनारायण सिंह को भी रेफर कर दिया गया है ।