Breaking News

ठंड बढ़ते ही चोरो ने बढ़ायी दुकानदारों व नगर वासियो की धड़कने, सीसीटीवी का कैमरा व बल्ब पर किया हाथ साफ, खुली पुलिसिंग की पोल



रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। मौसम बदलते ही चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। चोरों ने अब दुकानों के बाहर लगे बल्ब व सीसी कैमरे पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है।  बीते दिन रसड़ा के स्टेशन रोड से बल्ब  व  सीसी कैमरा चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ आधी रात को  एक युवक दुकान के बाहर आता है और दुकान के बाहर लगा बल्ब चोरी कर फरार हो जाता है तो वहीं दूसरी घटना स्टेशन रोड की ही है जहाँ युवक दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे को उखाड़ कर फुर्र हो जाता है। चोरी की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई व सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो गई। चोरों के इस कारनामें ने रसड़ा के व्यापारियों में भय व चिंता का माहौल कायम कर दिया है।  पीड़ित राकेश ने बताया कि उनकी दुकान रसड़ा के स्टेशन रोड में श्रेया ज्वेलर्स के नाम से है। रोजाना की तरह उन्होंने अपनी दुकान  बंद करने के बाद घर चले गए । सुबह जब वह दुकान पर आए तो उनके दुकान के बाहर लगा बल्ब नही था। 





राकेश  ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी देखा तो वह हैरान रह गए। सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक साईकिल से दो युवक आते हैं, जो मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं । एक युवक साइकिल से उतरकर आता है और दुकान के बाहर वाले बल्ब को चोरी कर साइकिल पर सवार होकर फरार हो जाता है।  वहीं इस चोरी की घटना पर चिंता जताते हुए व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के संरक्षक व व्यापारी नेता सुरेश चंद जायसवाल ने कहा कि जाड़े में अक्सर चोरी की घटनाएं  सुनाई देती हैं । ऐसे में पुलिस को  सक्रिय होकर  अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। चोरों के द्वारा बल्ब व कैमरे उड़ा ले जाना व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है।  रसड़ा में चोरों द्वारा कहीं बड़ी घटनाओ को अंजाम ना दिया जाए, इसके लिए पुलिस को अभी से ग्राउंड जीरो से कमर कस लेनी चाहिए।