राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय को नगरा स्थानांतरण पर ग्रामीणों मे आक्रोश, किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।।रसड़ा तहसील क्षेत्र के खरूआंव गांव में लगभग 34 वर्ष से किराए के भवन में संचालित हो रहे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय को नगरा में स्थानांतरण किए जाने के निर्णय के विरोध में ग्रामीण अब लामबंद हो गए हैं। ग्राम प्रधान कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्रक भेजकर इस राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का स्थानांतरण अन्यंत्र न किए जाने की मांग कर रहे हैं।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी बलिया को भेजे गए ज्ञापन पत्र में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कहा है कि इस चिकित्सालय के नव निर्माण के लिए भूमि गांव में उपलब्ध करा ली गई है किंतु विभागीय अधिकारी अनावश्यक रूप से इसे नगरा भेजने की तैयारी में जूटे हुए हैं जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्राम प्रधान व सदस्यों की बैठक में भी यह निर्मणय लिया जा चुका है कि इस पुराने चिकित्सालय भवन के नव निर्माण के लिए उचित भूमि गांव में तलाश कर ली गई है इसे अन्यंत्र स्थानांतरित न किया जाय अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पत्रक देने वालों में कमलेश प्रसाद, शमशेर बहादुर, मोतीचंद, हरिकेश, विद्यावती, मालती देवी आदि शामिल हैं।