Breaking News

जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, आज भी चला बुलडोजर

 




बलिया।।  दिनांक 09.12.2024 को प्रातः 11 बजे से अतिक्रमण अभियान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कृष्णकान्त, अधिशासी अधिकारी  सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, सहायक अभियन्ता न0पा0प0 श्री नीरज कुमार, अवर अभियन्ता न0पाप0  शशि प्रकाश, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  अहमद नदीम, लिपिक  अभिनव कुमार,  भारत भूषण,  अनिल राम आदि सम्मिलित थे। 

अभियान के प्रथम चरण में पुनः टी0डी0 कालेज चौराहा से फ्लाईओवर तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किये गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला या खोमचा को हटवाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। सभी दुकानदारों से अपने समक्ष नो पार्किंग जोन का नोटिस लगाने और वाहनों को सड़क से कम से कम 2 मीटर छोड़कर ही पार्किंग करने के लिए अपील की गई । अपील के अनुपालन में कुछ दुकानदारों द्वारा तत्काल नो पार्किंग जोन का स्टीकर लगाया गया।




दूसरे चरण में चित्तू पाण्डेय चौराहा से मालगोदाम तिराहा तक भी सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किये गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला या खोमचा को हटवाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। मौके पर मजिस्ट्रेट द्वारा  पुलिस टीम को  आदेशित किया गया कि वह लगातार पेट्रोलिंग करें और दोबारा अतिक्रमण न होने दे ।अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद, बलिया द्वारा अर्थदण्ड के रूप में 8500 रूपये की वसूली की गई।