Breaking News

कृषि भवन बलिया से प्रशिक्षण हेतु कृषकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

 




बलिया।। वर्ष 2024-25 ,में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषको का भ्रमण राज्य के अन्दर नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, कृषि विज्ञान केन्द्र, एवं फसल अनुसंधान केन्द्र मसौधा, अयोध्या, जिला उद्यान/कम्पनी गार्डेन, अयोध्या, बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती, एंव  फ्रुट एक्सीलेन्स सेन्टर, इण्डो इजराईल प्रोजक्ट,बंजारिया,गोटवा-बस्ती हेतु दिनाकं-17.12.2024 से 21.12.2024 तक विकास खण्ड-हनुमानगंज-5, दुबहण-5, बेलहरी-5, गडवार-5, सोंहाव-6, रसडा-6, चिलकहर-6, नगरा-6, सीयर-6, कुल-50 कृषको  को अध्ययन भ्रमण हेतु कृषि भवन बलिया से भेजा जा रहा है। 



उक्त अध्ययन भ्रमण / प्रशिक्षण में कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, रबी फसलो की बुआई एंव नवीन तकनिकी की जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही साथ पशुपालन, कृषि यन्त्रीकरण, पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित नवीनतम जानकारिया प्रदान की जायेगी। उप कृषि निदेशक श्री मनीष कुमार सिंह के द्वारा कृषको को अध्ययन भ्रमण हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।