ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति, लखनऊ ने ऊर्जा मंत्री को भेजी चिट्ठी :लगातार जलती स्ट्रीट लाइटें एवं बिजली के खम्भों पर झूलते केबल के प्रति दिलाया ध्यान
लखनऊ।।ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति, लखनऊ ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को चिट्ठी भेजकर लगातार जलती हुई स्ट्रीट लाईट और बिजली के खम्भो पर झूलते हुए केबल के संबंध मे ध्यान आकृष्ट कराया है। पत्र मे लिखा गया है कि भारत सरकार की योजना आर.डी.एस.एस. के अंतर्गत बिजली विभाग के द्वारा बिजली के तार बदल कर एरियल बंच कंडक्टर (ए. बी. सी.) लगाए जा रहे हैं। ए. बी. सी. तार बदलते समय बिजली विभाग के द्वारा मार्ग प्रकाश के कनेक्शन भी काट दिए जा रहे हैं तथा लगभग सभी लाइटों को सीधे जोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण लाइटें लगातार जल रही हैं। स्ट्रीट लाइटें लगातार जलने के कारण जहां एक ओर लाइटों की लाइफ कम हो रही है वहीं दूसरी ओर बिजली की बरबादी भी हो रही है।
बिजली के खम्भों पर लगे टेलीकॉम कंपनियों के तार काट कर छोड़ दिए जा रहे हैं और कटे हुए तार सड़कों पर झूल रहे हैं जो पैदल चलने वालों, साइकिल व दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इन झूलते तारों के कारण कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। विवेक खण्ड 3, 4 में बिजली के तार बदले जा रहे हैं तथा स्ट्रीट लाइटें लगातार जल रही हैं।
महासमिति ने ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया है कि स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन को सही करवा कर लगातार जल रही लाइटों को सही कराने का कष्ट करें।इसके साथ ही साथ बिजली के खम्भों से लटकते व झूलते हुए तारों को अविलंब हटवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। इस पत्र की प्रतिलिपि नगर आयुक्त नगर निगम, लखनऊ और श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर नगर निगम, लखनऊ को भी भेजी गयी है।