Breaking News

बंदी के आदेश के वावजूद ईट भट्ठे को चालू करने के प्रयास पर एसडीएम का कड़ा प्रहार, भट्ठे को किया सील, मचा हड़कंप



रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में साईं ईट-भटठा के मालिक द्वारा प्रशासन के द्वारा भट्ठा को बंद करने के निर्देश के बावजूद भी ईट की पथाई कराए जाने की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा व प्रदूषण नियंत्रक प्राधिकारी आजमगढ़ के अधिकारी द्वारा शुक्रवार को नरनी गांव के उक्त ईट-भट्ठे पर पहुंचकर उसकी जांच की गयी। जांच मे  भट्ठे को संचालित कराने के लिए पथवाई जा रही कच्ची ईंट को देख और बंदी आदेश व पंजीकृत मुकदमों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने उसे सील कर दिया। नरनी गांव के ईट-भठ्ठे के सील किए जाने के बाद अन्य भट्ठा जो मानकों को दर किनार कर चालू करने को लेकर कार्य कर रहे हैं, उन संचालकों में हड़कंप मच गया है।