Breaking News

उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति, हमारी पहचान, के तहत होगा संस्कृति उत्सव का आयोजन

 



विभिन्न विधाओं के कलाकार आयोजन में कर सकते हैं प्रतिभाग


बलिया।। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव की शुरुआत की गई है। इस उत्सव में जनपद के कलाकार अपनी योग्यता के विभिन्न कलाओ को गायन क्षेत्र में शास्त्री गायन, ख्याल, ध्रुपद, उप शास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, चैती, चैता, झूला होरी, टप्पा, लोक गायन में कजरी, चैती, झूला, बिरहा, आल्हा, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि।


 सुगम संगीत में गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं अन्य वादन में स्वर वाद्य सुषीर वाद्य बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम तंतु वाद्य सितार, वायलिन, गिटार सारंगी, वीणा वादन आदि। जनजाति वाद्य यंत्र/लोक वाद्य तबला, पखावज, दक्षिणी भारतीय मृद्गम, घाटम आदि डफला, नगाड़ा, दुक्कड़, मॉडल, शहनाई, ढोल ताशा, ढोलक, नाल, चिमटा, हुड़का, सिंघा आदि नृत्य में कत्थक भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम तथा अन्य शास्त्री नृत्य, लोक नृत्य में धोबिया, अहिरवा, करमा, शैला, डोमकच, आखेट नृत्य तथा अन्य जातीय नृत्य आदि, लोकनाट्य में नौटंकी, रामलीला, रासलीला, स्वांग, भगत, बहुरूपिया, नुक्कड़, नाटक आदि में योग्यता रखने वाले कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन अपने संबंधित तहसील पर करेंगे। 



तहसील स्तर से प्रत्येक विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर पर चयनित कलाकार मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तहसील मुख्यालय पर प्रतियोगिता 02 जनवरी से 05 जनवरी 2025 के मध्य कराया जाएगा। जनपद मुख्यालय पर प्रतियोगिता 07-08 जनवरी को तथा मंडल मुख्यालय पर 10-12 जनवरी 2025 को प्रतियोगिता कराई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि मंडल स्तर से चयनित प्रतिभागियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मुख्यालय लखनऊ में 18-20 जनवरी को तथा 23 जनवरी को लखनऊ में संपन्न प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को उत्तर प्रदेश पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा दिनांक 24-26 जनवरी 2025 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जिला सूचना कार्यालय जनता मार्केट स्टेशन रोड बलिया  से किया जा सकता है।