Breaking News

बलिया मे अराजक तत्वों ने तोड़ी शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा, ग्रामीणों मे आक्रोश

 



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के पूरब टोला के बगीचा मे स्थित शिव मंदिर मे बुधवार की रात मे किसी अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त हो गया है। अज्ञात अराजक तत्वों ने शिव मंदिर के शिव लिंग और नंदी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। शिव लिंग व उसमे स्थापित मूर्तियों को ताला तोड़कर खंडित किया गया है।



बता दे कि टकरसन के पूरब टोला स्थित रामपाल सिंह, राजपाल सिंह, दिनेश सिंह आदि के घर के पास स्थित बगीचे मे बहुत पुराना शिव मंदिर स्थापित है। जहां आसपास के लोग प्रतिदिन पूजा अर्चन करते है। बुधवार को भी लोग प्रतिदिन की भांति पूजन अर्चन किये और रात्रि मे पूजा के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया है।



गुरुवार की सुबह ज़ब लोग पूजा करने के लिये पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और शिवलिंग व नंदी जी की मूर्तियों को तोड़कर बगीचे मे फेक दिया गया था । अंदर जाकर देखा गया तो शिवलिंग को भी खंडित कर दिया गया था। मंदिर के अंदर की अन्य मूर्तियों को भी खंडित किया गया है। यह खबर पूरे गांव मे जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी और ग्रामीण शिवालय पर पहुंचने लगे। अभी ग्रामीण आक्रोशित मुद्रा मे जमा हो रहे है। खबर लिखें जाने तक स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची थीं।