Breaking News

कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं वर्तमान परिदृश्य, पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 



डा सुनील कुमार ओझा

बलिया।। रविवार 15/12/2024 को श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय बलिया के डा राजेंद्र प्रसाद सभागार में  बी.एससी (कृषि ) के छात्र छात्राओं के लिए *प्लेसमेंट सेल* के  द्वारा *कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं वर्तमान परिदृश्य* पर संगोष्ठी  का आयोजन किया गया। जिसमें बाह्य वक्ता के रूप में से श्री भास्कर तिवारी, सीनियर एग्रोनॉमिस्ट, कोरोमंडल फर्टिलाइजर इंटरनेशनल  कंपनी रहे। उन्होंने बताया कि यह कंपनी विभिन्न प्रकार के उर्वरक, कीटनाशक तथा फसलों हेतु विशेष पोषक तत्व का बड़े स्तर पर उत्पादन करती है और कृषि व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट भारतीय विज्ञान के लिए वार्षिक बोरलॉग पुरस्कार भी प्रदान करती है।कृषि के क्षेत्र में इसका प्रमुख स्थान है। 



जन नायक चंद्रशेखर  विश्वविद्यालय बलिया,कृषि संकाय के डीन एवं *प्लेसमेंट सेल* के संयोजक प्रो.  धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के व्यापक अवसर हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर वह अपना व्यवसाय  कर देश के विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।आजकल यह युवाओं का पसंदीदा क्षेत्र भी बनता जा रहा है। सेल के सदस्य और जेनेटिक्स प्लांट ब्रीडिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. बृजेश सिंह ने भारत के वर्तमान कृषि परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में खेती में कई तकनीकी विकसित हो चुकी हैं। जैसे पॉलीहाउस , हाइड्रोपॉनिक्स आदि। इनको अपना कर कम से कम जगह पर अधिक से अधिक उत्पादन करके कोई भी युवा या किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है। इस संगोष्ठी में डा मुनेंद्र पाल, डा संजीत सिंह सहित महाविद्यालय के कृषि छात्र छ्त्राएं एवं एलुमिनाई भी उपस्थिति रहे।