रेवती को हाल्ट से पूर्ण स्टेशन बनाने के लिये प्लेटफार्म पर गधे के साथ प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज
बलिया।। जनपद के रेवती रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों को रोकने एवं स्टेशन को हाल्ट से पुनः पूर्ण स्टेशन करने के लिए धरना रत लोगों पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने रेवती थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है ।आरपीएफ के जवान का आरोप है कि प्लेट फार्म पर गधे को लेकर जबरदस्ती प्रदर्शन और सुरक्षा कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गयी है ।
प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रामजीत चौधरी हे० कान्स० रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया ने कहा है कि वें अपने साथ कान्स० जय प्रकाश केशरी व कान्स० अनिल कुमार राय आज दिनांक 03.12.24 को रेवती स्टेशन हाल्ट पर धरना प्रदर्शन सुरक्षा बन्दोवस्त डियूटी में तैनात थे कि दौराने डियूटी प्लेटफार्म नं0 2 के नीचे धरना पर बैठे प्रदर्शन कारियों द्वारा एक गधे को लेकर PF. NO-2 पर जोर-2 से नारे लगाते हुए प्लेटफार्म न. 2 पर चढ गये जिसे हम सभी स्टाफ द्वारा विनम्रता पूर्वक गधे व प्रदर्शन कारियों को प्लेटफार्म उक्त से नीचे जाने के लिए कहा गया।
श्री चौधरी ने कहा है कि उन प्रदर्शनकारियों में से एक प्रदर्शनकारी जिसका नाम महावीर तिवारी (फौजी) पुत्र श्री ओमप्रकाश तिवारी पता वार्ड न0 14 रेवती, उम्र 52 वर्ष द्वारा मुझे व मेरे साथ के स्टाफ को गाली दी जाने लगी तथा अभद्रता करने लगे। साथ ही चेताया कि रेवती हाल्ट स्टेशन पर रात्रि मे डियूटी नही करने दूँगा व धमकी दी कि सभी स्टाफ को रस्सा मे बाँधकर जान से मार दूँगा । कहा है कि रेवती हाल्ट स्टेशन पर डियूटी कर रहे सभी स्टाफ बिना हथियार के साथ डियूटी करते हैं। सभी स्टाफ डर के मारे सहमें हुए हैं, उपरोक्त, घटना समय लगभग 2.00 बजे से 03.00 बजे के बीच का है।
बता दे कि कोरोना काल से रेवती स्टेशन को हाल्ट स्टेशन बना दिया गया है। हाल्ट स्टेशन होने के कारण एक्सप्रेस गाड़ियों का भी ठहराव भी निरस्त हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों को पकड़ने के लिये छपरा, सहतवार जाना पड़ रहा है। पुनः पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिये कई माह से धरना प्रदर्शन जारी है और इस धरना प्रदर्शन को सभी पार्टियों के स्थानीय नेताओं का पूर्ण समर्थन भी है।