Breaking News

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने की घोषणा :अकादमियों के सदस्यों का परिचय-पत्र मंत्रालय से बनेंगे अतिशीघ्र








लखनऊ।। श्री जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश के द्वारा ली गयी बैठक में प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र नाथ कुशवाहा सदस्य राज्य ललित अकादमी संस्कृति विभाग उ.प्र.ने भी प्रतिभाग किया। श्री कुशवाहा ने फोटो सेशन के दौरान माननीय मंत्री जी को अपनी स्वरचित दो पुस्तकें, रोटी (कविता संग्रह) एवं चित्रकला की पुस्तक (क्रिएटिवआर्ट भाग- 1)  ससम्मान सप्रेम भेंट की। बैठक में कला-संस्कृति एवं उनसे जुड़े कलाकारों की बेहतरी के लिए विचार-विमर्श के साथ प्रयागराज में आगामी दिव्य एवं भव्य महाकुंभ-2025 के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया।तत्पश्चात मंत्री जी ने घोषणा की कि सभी अकादमियों के  सदस्यों का जो संस्कृति विभाग के प्रमुख अंग हैं,उनके सदस्यों का संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय  परिचय-पत्र शीघ्रातिशीघ्र जारी करेगा। 



बैठक में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम,संस्कृति विभाग के अधीन विभिन्न निदेशालयों के अन्य अधिकारीगण तथा नव-मनोनीत सदस्य सम्मिलित हुए जिनमें ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ.सुनील विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र, सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, डॉ.सुनील कुमार कुशवाहा, दुर्जन सिंह राणा व अभिनवदीप गुप्ता,संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉ•जयन्त खोत,उपाध्यक्ष डॉ•विभा सिंह, निदेशक डॉ•शोभित नाहर, सदस्यगण डॉ.योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु , डॉ•ज्योति मिश्रा एवं जनजातीय लोक कला निदेशालय के निदेशक अतुल द्विवेदी,कथक केन्द्र की अध्यक्ष डॉ•कुमकुम धर एवं अन्य सभी सदस्यगण रहे। अंत में मंत्री जी ने सभी मा. सदस्यों को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का  महाकुंभ 2025 गिफ्ट हैंम्पर प्रदान कर सम्मानित किया।