Breaking News

डायबिटीज और हृदय रोग के मरीजों के लिए कोलेक्टकेयर बना वरदान, कार्यक्रम संपन्न

 




वाराणसी।।भारत के स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में टेलीमेडिसिन नेटवर्क तत्त्वन के डायबेटो-कार्डियो डिवीजन कोलेक्टकेयर ने वाराणसी में अपने संचालन की औपचारिक शुरुआत रविवार को छावनी स्थित एक होटल से की है। इस पहल को डायबिटीज और हृदय रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता और किफायती इलाज का एक नया विकल्प माना जा रहा है।


लॉन्च कार्यक्रम में कोलेक्टकेयर के प्रबंध निदेशक आयुष अतुल मिश्रा और मुख्य व्यवसाय अधिकारी विनीत गुलाटी ने कोलेक्टकेयर के उद्देश्यों और दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जो हर स्तर पर सुलभ और प्रभावी हों।





कोलेक्टकेयर ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित ब्रांडेड जेनरिक दवाओं की आपूर्ति के साथ अत्याधुनिक टेलीमेडिसिन तकनीक को अपनाया है। यह तकनीक देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुगम बनाती है। वर्तमान में कंपनी के पास 15 विशेष दवाओं का उत्पाद पोर्टफोलियो है, जिसे आने वाले समय में मरीजों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए और अधिक विस्तारित किया जाएगा।



कंपनी को इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मान्यता प्राप्त है, जो इसकी गुणवत्ता और मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण को प्रमाणित करती है। यह मान्यता कोलेक्टकेयर को भारत की पहली ऐसी फार्मा कंपनी बनाती है जिसने इस प्रतिष्ठा को हासिल किया है।

लॉन्च कार्यक्रम में कोलेक्टकेयर के प्रतिनिधि ने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले शहर में अपनी सेवाओं की शुरुआत करना गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का लक्ष्य देश के हर कोने में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं पहुंचाना है।

यह पहल न केवल वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि मरीजों को उनके इलाज के लिए उन्नत और किफायती समाधान भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर कंपनी के रणवीर चौधरी, सिद्धार्थ मिश्रा, मोहित शर्मा, जिम्मी, हेमंत मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे ।