Breaking News

अहाते की चहरदीवारी के पीलर से निकले छड़ में फंदा से लटकता मिला महिला का शव, आत्महत्या की आशंका

 


 रिपोर्ट: नजरूलबारी

सिकन्दरपुर, बलिया ।। थाना क्षेत्र के जलालीपुर में अपने घर के बगल में खाली पड़े एक अहाते की चहरदीवारी के पीलर से निकले छड़ में गमछे से फंदा से लटका हुआ एक महिला का शव मिला है।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस की जाँच के बाद स्थिति स्पष्ट होंगी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालीपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा की 42 वर्षीय पत्नी रीना शर्मा ने गुरुवार की सुबह लगभग 6:30 बजे अपने घर के बगल में खाली पड़े अहाते के पीलर से निकले छड़ में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। 



परिजनों का कहना है कि रीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसका इलाज वे पिछले कई महीनो से कर रहे थे। वह सुबह भोर में घर से बाहर निकाल कर गई है, जिसे परिजनों ने उसे बाहर जाते हुए देखा तो समझा कि वह शौच आदि के लिए जा रही है लेकिन लगभग सुबह 6:30 बजे तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन करना शुरू कर दिया। तभी किसी ने बगल के अहाते की चहरदिवारी में लगे पिलर की छड़ से लटकते हुए एक महिला का शव देखकर शोरगुल करना शुरू किया, जिसकी बाद में शिनाख्त रीना के रूप में हुई।