रसड़ा की रामलीला की तरह ही जीर्णोद्धार के बाद वर्ल्ड हेरिटेज की सूची मे शामिल होगा सिद्ध संत श्रीनाथ मंदिर : श्रीराम चंद्र सिंह समाजसेवी
रिपोर्ट- अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया। सिद्ध संत श्रीनाथ मंदिर रसड़ा के जीर्णोद्धार के लिए शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रसड़ा क्षेत्र के हजारों श्रीनाथ भक्तों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी की उपस्थिति मे इस मंदिर के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी उठाने वाले समाज सेवी श्रीरामचंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी राजकुमारी सिंह के साथ विद्धानों की देख-रेख में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के पश्चात उन्होंने श्रीनाथ भक्तों को विश्वास दिलाया कि जिस तरह रसड़ा की प्रसिद्ध रामलीला का स्थान वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में दर्ज है,उसी तरह जब इस मंदिर का निर्माण पूर्ण आकार लें लेगा,तो यह भी वर्ल्ड हेरिटेज में अपनी पहचान बना लेगा।
श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने श्रीनाथ भक्तों से इस मंदिर के जीर्णोद्धर में तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लगभग तीन करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले इस मंदिर निर्माण का संपूर्ण काम-कागज नागपुर के प्रसिद्ध कारीगारों द्वार कराया जायेगा जो लगभग दो वर्ष में पूर्ण होने की उम्मीद है। चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल, अरूण सिंह एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, अविनाश सोनी, अमित सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रीनाथ भक्त मौजूद रहे।