Breaking News

शिक्षक नेता निर्भय नारायण सिंह को मातृ शोक, फैली चहुंओर शोक की लहर

 

 



बलिया।।प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत के जिलाध्यक्ष व भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बलिया के जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह की माता जी का निधन रात 9:30 बजे हृदयाघात से हो गया। वे 84 वर्ष की थी और लखनऊ स्थित अपने निजी आवास पर रात्रि में भोजन करने के पश्चात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें सीने में दर्द उठने लगी और इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गई।




  वे अपने पीछे पति, श्रीराम सिंह पूर्व प्रवक्ता चैनराम बाबा इण्टरमीडिएट काॅलेज सहतवार, तीन पुत्र दो पुत्री तथा भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नगर पंचायत सहतवार से दिन में समय 10:00 पूर्वाह्न से गंगा घाट पचरुखिया से संपन्न होगा।  इसकी सूचना प्राप्त होते ही पूरे जनपद तथा शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई और संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।