भिखारी ठाकुर की जयंती पर गबरघिचोर का मंचन, बुधवार को ड्रामा हाल मे होगा मंचन
बलिया।।महा लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर उनका लिखा प्रसिद्ध नाटक गबरघिचोर का मंचन 18 दिसंबर को होगा। भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जाने वाले सांस्कृतिक योद्धा के नाम से मशहूर लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती 18 दिसंबर को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल , बलिया में मनाई जाएगी। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित इस समारोह में भिखारी ठाकुर के गीतों एवं उनके गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति होगी।
इसके अलावा संकल्प संस्था के रंगकर्मीयों द्वारा उनके सुप्रसिद्ध नाटक गबरघिचोर का मंचन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि भिखारी ठाकुर की जयंती पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के साथ जनवादी शायर अदम गोंडवी को भी याद किया जाएगा 18 दिसंबर को अदम गोंडवी की पुण्यतिथि है। इसके अलावा भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा एवं मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन को यह कार्यक्रम समर्पित होगा।