पुलिस कार्यप्रणाली को समझने सीखने का अवसर है SPEL का आयोजन :कृपा शंकर अपर पुलिस अधीक्षक
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।। आज दिनांक 6. 12.2024 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र नाथ मिश्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचों इकाइयों के संयुक्त तत्वधान में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य विषय पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि जनपद बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर जी ने छात्र-छात्राओं को छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को थाने पर पुलिस कार्यप्रणाली को समझने सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को पुलिस आचार संहिता और पुलिस कार्यप्रणाली का व्यावहारिक ज्ञान से शिक्षित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम 120 घंटे का है जिसमें प्रतिदिन 4 घंटे थानों पर जाकर समय देना होगा।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रमेश कुमार राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 शिवनारायण यादव ने दिया। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम के नोडल ज्ञानचंद शुक्ला, नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह,महाविद्यालय के प्रोफेसर दयालानंद राय, प्रोफेसर राम नरेश यादव, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर अखिलेश प्रसाद, डॉक्टर मुनेंद्र पाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौशल कुमार पांडेय, डॉक्टर राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।