Breaking News

UP में अब 75 नहीं, 76 जिले :प्रयागराज में महाकुंभ मेला नाम से नया जिला बना

 



प्रयागराज।।उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं, 76 जनपद होंगे। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए नए जनपद की घोषणा रविवार देश शाम कर दी गई है। यह “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा। इसमें 4 तहसील और 67 गांव शामिल किए गए हैं। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने इसका आदेश जारी किया।




दरअसल, कुंभ या महाकुंभ के समय नए जनपद की घोषणा की जाती है। क्योंकि करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और बड़ी जनसंख्या होने के कारण यहां पूरी अलग व्यवस्था होती है। बिल्कुल नए शहर के स्थापित करने जैसा होता है। मेला अवधि के दौरान के लिए यह 76वां जनपद मान्य रहेगा।




महाकुंभ मेला जनपद में सदर, सोरांव समेत 4 तहसील शामिल


दरअसल, महाकुंभ मेला जनपद में कुल 4 तहसील शामिल किए गए हैं, जो प्रयागराज जनपद की सूची में शामिल थे। इसमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील काे शामिल किया गया है।