100 वर्ष से अधिक पुराने जर्जर भवन को पालिका ने बुलडोजर से किया ध्वस्त
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।।नगर के सदर बाजार स्थित लबे सड़क 100 वर्ष से ज्यादे पुराने दो मंजिले जर्जर भवन को नगर पालिका प्रशासन ने गुरूवार को बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। पालिका प्रशासन द्वारा सबेरे से ही मुख्य तिराहे पर बैरेकेटिंग लगाकर आवागमन बंद करा दिया था और इस मौके पर पालिका कर्मचारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। इस जर्जर पुराने भवन में लगभग 20 की संख्या में दुकानें भी स्थापित रही जिन्हें दुकानदारों ने पहले ही खाली कर दिया था। अधिशासी अधिकारी धर्मराज प्रसाद ने बताया कि काफी वर्षों से दुकानदार व मालिक के बीच न्यायालय में मुकदमा लंबित था। अंत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पालिका प्रशासन को दिए गए निर्देश के अनुसार यह कार्रवाई की गई।