स्व बलराम सिंह की सादगी के साथ मनाई गई105 वीं जयंती
डॉ सुनील कुमार ओझा
रामगढ़ बलिया।।स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय दीघार गढ़ पचरुखिया में बुधवार को विद्यालय के प्रेरणा स्रोत रहे रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय बलराम सिंह जी की 105वीं जयंती सादगी पूर्ण मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्र प्राध्यापक भूगोल विभाग अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कॉलेज दूबेछपरा ने श्री सिंह के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व वह कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा मिश्र ने कहा कि श्री सिंह का जीवन पुलिस सेवा में रहते हुए भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना था । उनके मन में हमेशा यह ललक रहती थी और वे इस बात को अपने दोनों बेटों रिटायर्ड आईजी रामेंद्र विक्रम सिंह उत्तर प्रदेश सरकार व रिटायर्ड जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार अरविंद विक्रम सिंह से किया करते थे।
अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दोनों बेटों ने बखूबी काम किया।और गांव से लेकर शहर तक आधे दर्जन से अधिक विद्यालय का नीव रखा।जो आज शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग अलख जगा रहे हैं । उनमें से एक विद्यालय स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक दिघार भी शामिल है। जो उनके सपने को पंख दे रहे हैं। प्राध्यापक रवि वर्मा ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में खेलकूद का भी आयोजन किया गया साथ ही विभिन्न स्थानों पर विद्यालय परिवार द्वारा आलाव भी जलवाया गया। इस मौके पर सुरेंद्रनाथ पांडे, परमात्मा पांडे सुरेश मिश्रा, संजय कुमार लक्ष्मण सिंह,बृजमोहन प्रसाद छोटक पासवान के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।