Breaking News

जनपद की निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन : 13,48,261 पुरूष, 11,49,106 महिला एवं 96 थर्ड जेण्डर कुल 24,97,463 मतदाता पंजीकृत

 




मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर रहेगा उपलब्ध

बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 357- बेल्थरारोड (अ0जा०), 358-रसड़ा, 359- सिकन्दरपुर, 360- फेफना, 361- बलिया नगर, 362- बांसडीह तथा 363- बैरिया की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 07 जनवरी को कर दिया गया है जो 07 से 13 जनवरी तक की अवधि में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, बलिया, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। 




उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत आलेख्य प्रकाशन के पश्चात पुनरीक्षण अवधि में 11231 पुरूष, 12173 महिला एवं 01 थर्ड जेण्डर कुल 23405 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं तथा 6643 पुरुष, 6902महिला एवं 01 थर्ड जेण्डर कल 13546 मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये गये हैं। अन्तिम रूप से प्रकाशित जनपद की निर्वाचक नामावली में 13,48,261 पुरूष, 11,49,106 महिला एवं 96 थर्ड जेण्डर कुल 24,97,463 मतदाता पंजीकृत हैं।जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे कार्यालय अवधि में उपरोक्तानुसार विहित स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।