महाकुम्भ-2025: 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे पर्यटक
पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा
07 से 08 मिनट तक हेलीकाप्टर का ले सकेंगे आनंद
लखनऊ/महाकुम्भ नगर, 12 जनवरी।। महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। पहले यह किराया 3000 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा। *पर्यटक एवं श्रद्धालु 07 से 08 मिनट* में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।
www.upstdc.co.in पर कर सकेंगे बुकिंग
हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग *www.upstdc.co.in* के माध्यम से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। *मौसम साफ रहने पर* पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा।