खेल कुंभ के विजेताओं पर हुई पुरस्कारों की बरसात :आराफ अली को परिवहन मंत्री देंगे 2.5 लाख की शूटिंग राइफल
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बांटे 15 हजार ट्रैक शूट, 60 क्रिकेट व 150 से अधिक बैडमिंटन किट
बलिया।। विवेकानंद जयंती पखवाड़ा पर 12 जनवरी से संचालित विधायक खेल कुंभ का अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे जिसमें विजयी खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की जमकर बरसात हुई। आयोजन के दौरान व उसके उपरांत 15 हजार लोगों में ट्रैक शूट का विवरण किया गया। इस दौरान 60 से अधिक खिलाड़ियों को क्रिकेट व 150 को बैडमिंटन का किट बांटा गया। परिवहन मंत्री के हाथों पुरस्कृत होकर खिलाड़ी गदगद हो गए। विधायक खेल कुंभ के तहत न्याय पंचायत, ब्लाक व विधानसभा स्तर पर कुल 13 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं हुईं। इसमें फाइनल में फुटबॉल में विजेता दवनी उपविजेता मिड्ढी वार्ड 6, कबड्डी में विजेता दरामपुर, उपविजेता रामपुर दुबहड़ व बेलहरी तृतीय स्थान, बालिका कबड्डी में विजेता हनुमानगंज, उपविजेता धरहरा व बघौली तृतीय स्थान पर रही। क्रिकेट में विजेता मिड्ढी व उपविजेता परिखरा, बास्केटबॉल में विजेता केंद्रीय विद्यालय व उपविजेता सनबीम स्कूल, वालीबाल में विजेता अखार व उपविजेता हल्दी की टीम रही।
बैडमिंटन बालिका में विजेता आरोही तिवारी उपविजेता प्रियंका यादव, बालक वर्ग में विजेता विकास गुप्ता व उपविजेता उमंग गोयल तथा नौकायन में विश्वंभर व कृष्णा प्रथम, लालदेव व जितेंद्र साहनी द्वितीय तथा रामसुंदर व प्रद्दुम्न तृतीय स्थान पर रहे। कुश्ती में 52 किग्रा में सनी कुमार प्रथम, गोलू यादव द्वितीय, 74 किग्रा में आकाश कुमार प्रथम, ओमप्रकाश द्वितीय स्थान पर रहे। सबसे रोचक मुकाबला रस्साकस्सी का हुआ जिसमें 50 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हुए जिसमें नगर क्षेत्र की टीम विजेता व दुबहड़ उपविजेता रही। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगले वर्ष खेल कुंभ का आयोजन और भी भव्य रूप से किया जाएगा। इस खेल कुंभ में जो भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं उन्हें उचित प्लेटफार्म देने का काम किया जाएगा। कहा कि जिले के खिलाड़ियों को देश-विदेश स्तर पर पहुंचाने के लिए यहां जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। आयोजन में ओलंपिक संघ के अरुण सिंह, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, बब्बन सिंह रघुवंशी, अमिताभ उपाध्याय, संजय यादव, राजेश गुप्ता, निर्णायक मंडल में पंकज सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
आराफ अली को परिवहन मंत्री देंगे 2.5 लाख की शूटिंग राइफल
बलिया: शूटिंग प्रतियोगिता में में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले शहर से सटे सलेमपुर निवासी आराफ अली की योग्यता देख परिवहन मंत्री कायल हो गए। आराफ कक्षा 7 का छात्र है ओर वह निशानेबाजी में दो बार नेशनल व दर्जनों बार छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उसे 2.5 लाख रुपए की जर्मन मेड राइफल जल्द देने के आश्वासन दिया। कहा कि जिले की ऐसी प्रतिभाओं के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।