छिनैती करने वाले 3 शातिर बदमाशों को मनियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, छिनी गयी मोटरसाइकिल मोबाइल व चाकू बरामद
मनियर बलिया।। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह के निर्देशन मे अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान मे थाना मनियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । मनियर पुलिस ने छिनैती करने वाले तीन शातिर बदमाशों को छिनी गयी बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि दिनांक 06.01.2025 को शाम को मनियर से बाजार करके वापस अपने घर जा रहा था कि परशुराम मंदिर के आगे श्मशान घाट के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी रोककर मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन लिया गया है। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार मु0अ0सं0-05/2025 धारा-308(5),351(3) BNS पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 12.01.2025 को उ0नि0 मनीष कुमार वरूण मय हमराह हे0का0 अभिषेक सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव, का0 विजय कुमार पटेल के साथ देखभाल क्षेत्र व मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की तलाश में थाना क्षेत्र में बहेरापार मोड़ पर खड़े थे कि वाहन चेकिंग दौरान 01 मोरटसाइकिल से आ रहे 03 नफर अभियुक्तगण 1. प्रीतम शाह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 18 वर्ष 2. परमजोत सिंह पुत्र लड्डी सिंह निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 18 वर्ष 3. सुमित कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनकी जमातलाशी में उनके पास से 01-01 अदद अवैध चाकू बरामद हुआ व पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि हम लोगो के द्वारा दिनांक 06.01.2025 को परशुराम मंदिर के पास एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर उसके पास से एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP60R4376 हीरो CD DELUXE व रेडमी 13C 5G कंपनी की मोबाइल छीन ली गयी थी । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 05/2025 धारा 308(5), 351(3) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS व 4/25 आयुध अधि0 थाना मनियर बलिया