बीजेपी विधायक ने लगाया चीफ सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, कहा - प्रतिदिन कट रही है 50 हजार गायें
गाजियाबाद।। लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाकर हड़कंप मचा दिया है । कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ तक अधिकारियों के भ्रष्टाचार के सबूत पहुंचने चाहिए। साथ ही भाजपा विधायक ने दावा किया कि उनकी सरकार में प्रतिदिन हजारों गायों की हत्या हो रही है। इसे लेकर नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि वे गौ हत्या से काफी दुखी हैं। उनकी ही सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गौ हत्याएं हो रही हैं। अधिकारी गौ हत्या का पैसा ले रहे हैं, इसलिए सारी गायें साफ हो जा रही हैं। चारों तरफ लूट मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ये सारी बातें पहुंचनी चाहिए।
बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
उन्होंने सूबे और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है । नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर साहब बार-बार कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी बैठे हुए हैं, ऐसे 300 विधायक घूमते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने नैतिकता के आधार पर चीफ सेक्रेटरी से इस्तीफा की मांग की।
उनकी हत्या की हो चुकी है तैयारी : नंदकिशोर गुर्जर
लोनी के विधायक ने यहां तक कहा कि उनकी हत्या भी ये अधिकारी करा सकते हैं, इसकी वे तैयारी भी कर चुके हैं। इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टलें भी खरीदी जा चुकी हैं। वे ऐसे अपराधियों को तीन दिनों में पकड़वा देंगे। हालांकि, इसकी बात बाद में करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार प्रमाणित हो चुका है और गायें कट रही हैं। गरीब आदमी के बच्चे को बंद किया गया। उनकी सीपी और चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं है। न वे कभी उनसे मिले और न ही बात करते हैं। वे सिर्फ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है- नंदकिशोर गुर्जर
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अक्सर यूपी में खिलाफ बोलने वाले किसी नेता के बारे में कहा जाता है कि उसका दिल्ली या यूपी के किसी अन्य नेता से टच है. लेकिन मैं हकीकत बयां कर रहा हूं कि मेरा किसी से कोई टच नहीं है. नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस पर आरोप लगाए. एसीपी कार्यालय में पुलिस वालों का रिश्वत लेते हुए का वीडियो सामने आने के बाद कहा कि गाजियाबाद में पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर है. खुलेआम पैसा लिया जा रहा है. गाय काटने का भी पैसा लिया जा रहा है।
शायद नीचे के अधिकारी नहीं सुन रहे है सीएम की बात
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वह अपने अन्य साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें तीन बार आश्वासन दिया कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री तो अच्छे आदमी है जबान के पक्के हैं लेकिन ऐसा लगता है कि नीचे के अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं।अगर हम जनता की बात नहीं करेंगे तो हमारी जमानत जप्त हो जाएगी।कुछ अधिकारी सपा कांग्रेस से मिलकर वही काम कर रहे हैं जो लोकसभा चुनाव में किया था।अगर बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई हो गई तो 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 350 सीट आएगी।