पूर्व प्रधान ने अपने माता पिता की याद मे 501 जरूरतमंदो मे वितरित किया कंबल व मिष्ठान
दुबहड़ (बलिया) ।। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में शुक्रवार को ओझवलिया बाजार में जन-जन में लोकप्रिय पूर्व ग्राम प्रधान स्व० पं०बालेश्वर दुबे एवं उनकी धर्मपरायण पत्नी स्व० चन्द्रावती देवी के पावन स्मृति में पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों में 501 कम्बल एवं मिष्ठान का वितरित किया गया । साथ ही क्षेत्र के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति ने कहा कि असहाय,जरूरतमंदों की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है। नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। पंडित बालेश्वर दुबे आजीवन कमजोर तबके के लोगों के साथ खड़े रहते थे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि लगातार पांच बार के प्रधान, विकास पुरुष पं० बालेश्वर दुबे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे । वे पूरे गांव को अपना समझते थे । वे ईमानदार,कर्मठ,उदार,और लोगों की भलाई के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले युगपुरुष थे ।
पिपरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं शिक्षक अमित दुबे ने कहा कि क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय, प्रातः स्मरणीय,परम पूज्य पं० बालेश्वर दुबे का प्रेरणादाई व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सभी को प्रेरित करता है। उनके विचारों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम वक्ताओं ने स्व० पं० बालेश्वर दुबे एवं धर्मपत्नी स्व चन्द्रावती देवी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर नमन करके किया।
इस अवसर पर दुबहड़ के ग्राम प्रधान प्रभात पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत तिवारी,दोपही के पूर्व प्रधान मोहन जी दुबे, नर्वदेश्वर मिश्रा, पंकज दुबे,अक्षयवर मिश्रा, गुप्तेश्वर मिश्रा, प्रियेश तिवारी, आशुतोष ओझा, पिंटू राय, सोनू दुबे, वीरेंद्र दुबे, सुरेन्द्र दुबे, डॉ अभिषेक वर्मा,अक्षय कुमार, मुख्तार अंसारी,रजत विराट गुप्ता, धर्मेन्द्र राय, सोनू पाण्डेय, डब्लू दुबे, डब्लू तिवारी,अंजनी पाठक, पत्रकार नागेन्द्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी,संदीप गुप्ता, कुलदीप दुबे,मुकेश मिश्रा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील कुमार दुबे ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक स्व० बालेश्वर दुबे के पुत्र पूर्व ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।