डीएम बलिया यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के प्रति दिखे कृतसंकल्पित : किए जा रहे कार्यों का पैदल भ्रमण कर लिया जायजा
बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज बलिया शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों यथा-अवैध अतिक्रमण हटवाने व सड़क चौड़ीकरण आदि का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बस डिपो से चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए स्टेशन रोड एवं बिशुनी चौराहा से जिला अस्पताल रोड का भ्रमण करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने व सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि श्री केशरी प्रकाश को सड़क चौड़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पुनः अतिक्रमण न होने पाए। दुकानदार, दुकान का सामान दुकान के अन्दर ही लगाए।
भ्रमण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन, अधिशासी अभियंता लोनिवि श्री केसरी प्रकाश तथा अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार सहित संबंधित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।