Breaking News

कोलंबस इंटरनेशनल विद्यालय मे आया रोबोट, फरवरी से शुरू होंगी रोबोटिक शिक्षा



रिपोर्ट- अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। नगरा और रसड़ा के मध्य सिसवार क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित कोलंबस इंटरनेशनल विद्यालय ने जनपद में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य के लिए सराहनीय रहा है। इस नए वर्ष 2025 के  अवसर पर विद्यालय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक शिक्षा देने का संकल्प लिया है। जिस रोबोट से कोलंबस शिक्षा संचालित करने जा रहा है उस रोबोट का नाम आयरिस सिंह है। बच्चों के शिक्षा को लेकर जागरूक रहने वाले प्रेरणा स्वरूप विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह एवं रीता सिंह ने इस रोबोट को लाकर के बच्चों को रोबोटिक शिक्षा देने का संकल्प लिया है। 




इस रोबोट का न्यास पिछले दिन 6 जनवरी सन 2025 को हुआ था। अब यह रोबोट विद्यालय में आ चुका है जिसको सार्वजनिक 2 फरवरी 2025 को किया जाना है । रोबोटिक क्षेत्र में विद्यालय भारत में छठा स्थान रखता है जबकि प्रदेश में दूसरा एवं जनपद में पहला स्थान ।रोबोट के आने की सूचना सुनकर विद्यालय परिवार में हर्ष एवं उल्लास छाया हुआ है बच्चों से लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में उल्लास का दौर व्याप्त है। रोबोट के विषय  में बच्चों एवं अभिभावकों का कहना है कि जिस रोबोट के बारे में हम लोग फिल्मों में देखा करते थे सुना करते थे वह आज कोलंबस विद्यालय उस रोबोट से साक्षात्कार आगामी 2 फरवरी  2025 को कराने जा रहा है। इस परिपेक्ष में विद्यालय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बच्चों को नवीन शिक्षा के लिए मैं इस प्रकार की  तकनीकी लाता रहूंगा जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास देखने को मिलता रहे।