सरकारी कार्यालयों मे अनिवार्य रूप से लागू होगा ई ऑफिस, जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक
बलिया।।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त कार्यालयों में पत्रावलियों का व्यवहरण व पत्राचार अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से ही किए जाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ई-ऑफिस के संचालन का विधिवत प्रशिक्षण देते हुए पत्रावलियों का संचालन/पत्राचार ई-ऑफिस के माध्यम से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियों का संचालन सुगमतापूर्वक होगा। रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी एवं जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।