Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 






डॉ सुनील कुमार ओझा 

दूबेछपरा बलिया।। दिनांक 25 जनवरी, 2025 को अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दूबेछपरा, बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार राव के स्वागत भाषण और उद्घाटन वक्तव्य से हुआ । उन्होंने मतदाता दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता दिवस का उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त करना और हर नागरिक को उसके मतदान अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री संजय कुमार मिश्र ने किया । उन्होंने अपने संबोधन में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है वोट करना । 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०शिवेश राय ने कहा कि आज पूरे देश में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है चुनाव आयोग राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा समर्पण के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव भी मना रहा है ।आगे कहा कि मतदान का उच्च प्रतिशत जीवंत लोकतन्त्र का प्रतीक माना जाता है । हाल के चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि मतदान का प्रतिशत अब तक के सबसे उच्च स्तर 66.38 प्रतिशत ही रहा है , इसे आगे बढ़ाने के लिए हमें संकल्प के साथ बढ़ना होगा । 61वें संविधान संशोधन 1988 के तहत मतदान की आयु सीमा के भी प्ररिणाम की चर्चा के साथ ही  छात्र-छात्राओ को जागरूक मतदाता के उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया । 



महाविद्यालय के भूगोल विभाग के  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo भगवान जी चौबे एवं डॉ० सुनील कुमार ओझा, ने मतदाता जागरूकता पर अपने-अपने विचार रखे। वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक के सक्रिय और निष्पक्ष मतदान की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० गौरी शंकर द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि मतदाता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने उपस्थित सभी को मतदान के महत्व को समझने और निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवी सहित छात्र-छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकगण और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें  ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,   गोपाल पाण्डेय,  उमेश सिंह यादव,  इंद्रजीत चौधरी, श्रीमती श्रेयांशी शुक्ला, डॉ० सत्येंद्र कुमार मिश्रा का विशेष सहयोग रहा । महाविद्यालय के कर्मचारियों में  परमानंद पाण्डेय,  विजय यादव, रविंदर ठाकुर आदि ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई ।