उमाशंकर सेनानी के नाम मंत्री ने की बस सेवा शुरू
बलिया।। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिले के मशहूर अमर सेनानी उमाशंकर स्वर्णकार के नाम पर बस सेवा की शुरुआत की। बलिया से आजमगढ़, जौनपुर होते हुए महाकुंभ में प्रयागराज तक जाने वाली नयी बस को चौक स्थित सेनानी चौराहा से परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस नियमित रूप से बलिया से प्रयागराज तक चलेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सेनानी उमाशंकर जी के योगदान को भूलाना असंभव है। उनके नाम पर इस बस सेवा को शुरू करके मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कहा कि इनके नाम पर इस चौराहे का विकास करने के साथ ही शहीद पार्क को भी विकसित किया जाएगा। शहीद पार्क की परियोजना स्वीकृत हो गई है और पूरे चौक के मुख्य द्वार पर भव्य गेट भी बनाया जाएगा। इस दौरान रजनीकांत सिंह, आनंद सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे।