व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा की युवा इकाई भंग
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। बुधवार की शाम समिति की आवश्यक बैठक संरक्षक सुरेश चन्द के आवास पर उपाध्यक्ष जहीर इराकी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2025 के लिए कार्यक्रम की रुपरेखा पर विचार करते हुए प्रत्येक माह के पहले रविवार को बैठक का निर्णय किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद युनूस ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शासनादेश 2006 के तहत दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम की धारा 5 एवं 8, साप्ताहिक बन्दी से छूट का लाभ व्यापारियों को उठाना चाहिए। महामंत्री विनोद शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी दी। कहा कि बैठक में सर्वसम्मति निर्णय से प्रस्ताव पारित कर समिति की युवा शाखा को भंग कर दिया गया है। बैठक में सर्वश्री गोपाल जी, मुख्तार अहमद, अनिल कुमार मद्धेशिया, शौकत अली, आशुतोष सोनी, प्रदुम्न जी, अखिलेश सैनी आदि रहे। संचालन सुरेश चन्द ने किया।