सनबीम स्कूल बलिया में खिचड़ी सहभोज : प्रलक्षित हुआ समरसता का भाव
बलिया। सामाजिक ताने-बाने को गुड़ रुपी सौहार्द व समरसता का मिठास अगरसंडा स्थित स्कूल में खिचड़ी सहभोज के आयोजन ने और प्रगाढ़ कर दिया।
विद्यालय के शिक्षक नवचंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय के नमन हाल में संपूर्ण शिक्षण स्टॉफ व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी, दही संग विविध व्यंजनों का जमकर स्वाद लिया। सनबीम के सद्भाव ने इस पर्व की सार्थकता को समग्र रूप से अपनत्व के कागज पर हर्ष व उल्लास रूपी लेखनी से उकेरा।
विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने अपने कर कमलों से सहभोज की शुरुआत कर कहा कि समरसता उत्पन्न करने वाले पर्वों पर ऐसे आयोजन सदैव होते रहने चाहिए। इससे जहां सहयोग और प्रेम की भावना उभरती है वहीं विसंगति दूर होकर आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है। यह सहभोज मानस पटेल पर सदैव अंकित रहेगा।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि यह पर्व विविधता में एकता का संदेश देता है। आपसी विषमता को दूर कर समता का सामंजस्य प्रतिष्ठापित करता है। इस अवसर पर प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय व कोऑर्डिनेटर्स जयप्रकाश यादव, रेनू दुबे, निधि सिंह, टीआई शिव सर्जन सिंह, पवन गुप्ता, नीतीश गुप्ता, शमीम खान आदि की भूमिका सराहनीय रही।