Breaking News

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न : शिक्षक, स्नातक की तर्ज पर व्यापारी एमएलसी बनाने की उठाई मांग

 



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि  प्रदेश महामंत्री अजय साहू थे। इस बैठक मे जहाँ व्यापारियों ने टैक्स की दर को ऐसा रखने की मांग की कि जिससे न तो आम जनता परेशान हो और न ही सरकार के खजाने मे ही कोई कमी हो। साथ ही शिक्षक व स्नातक एमएलसी की तर्ज पर व्यापारी समुदाय से भी 6 एमएलसी बनाने की मांग सरकार से रखी।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी व दानवीर भामा साह के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । इसके बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी । श्री साहू जी ने कहा कि  यह संगठन उत्तर प्रदेश के व्यापारी समुदाय की एकता और शक्ति का प्रतीक बन गया, जो राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आयोजन व्यापारियों और सरकार के बीच सहयोग और समन्वय के नए युग की शुरुआत की पहल है।



इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुनील परख ने सभा को संबोधित करते हुए मांग की कि व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन हो। खाद्य सैंपल व बाट माप तौल विभाग के छापे से पहले व्यापार मंडल को विभाग सूचना दे । व्यापारियों की समस्या निस्तारण हेतु जन समस्या निस्तारण हेतु सप्ताह में दो बार शनिवार और रविवार को जनसुनवाई केंद्र का गठन होना चाहिए।

 

विशिष्ट अतिथि टैक्स बार एसोशिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि देश में व्यापारी वर्ग सर्वाधिक राष्ट्रभक्त है, निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए समर्पित होकर उद्यम करता है, किसी भी प्रकार की देश को ज़ब आवश्यकता होती है तो व्यापारी हमेशा देश के लिए खड़ा रहता है।

जिला अध्यक्ष राधा रमन अग्रवाल कहा कि व्यापारी समाज के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है। व्यापारी व्यवसाय के अलावा प्रमुख विषयों पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।ज़िला महामंत्री सर्वदमन जायसवाल व्यापारियो से निवेदन किया कि सभी व्यापारी एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़े,व्यापारी समाज सदैव संगठित रहा है।



युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने व्यापार मंडल प्रदेश और भारत सरकार से यह मांग की की 6 लाख व्यापारियों के ऊपर एक व्यापारी प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य के रूप में दिया जाए। कहा की जिस प्रकार शिक्षक और स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों से भी उत्तर प्रदेश में 6 विधान परिषद सदस्य चुने जाए ताकि व्यापारी सरकार के राजस्व से लेकर प्रदेश के विकास में और बढ़-चढ़कर के अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके।

कहा की कोई भी कर व्यवस्था अगर फूल से उसका रस लेने जैसी हो तो ना फूल को कोई परेशानी होती है और ना ही माली को परेशानी होती है। ऐसी व्यवस्था  देश में टैक्स की रहे की संपूर्ण 150 करोड़ की जनता ना टैक्स देने में कष्ट महसूस करें और ना ही सरकार के राजस्व में कभी कोई कमी आये यानि टैक्स की दरें कम रखी जाए जिससे आम जनता उससे पीछे न हटे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा मांग की गयी कि पंजीकृत व्यापारी को मिलने वाली मुख्यमंती व्यापारी दुर्घटना बीमा को सामान्य मृत्यु की दशा में सरकार द्वारा दिया जाए।

कार्यक्रम में रसड़ा अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल,संदीप गुप्ता,रविन्द्र यादव रणजीत गुप्ता,मुकेश गुप्ता राकेश गुप्ता अशोक गुप्ता अभिषेक गुप्ता अमरेश वर्मा विक्रांत सिंह उपस्थित रहे साथ ही साथ बलिया के सम्मानित व्यापारी बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिसने मुख्य रूप से व्यापारियों के पेंशन,जीएसटी से जुड़ी समस्या व अन्य विषयों को लेकर सरकार से मांग रखी गई कार्यक्रम का संचालन राहुल राय ने किया ।