जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र किया प्रदान, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित पोस्टर कला एवं निबंध प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
बलियावासियों से आवाह्न, आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें
बलिया।।जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र प्रदान किया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की आयोजित पोस्टर कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नंदनी कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली होली क्रॉस स्कूल की छात्रा अजीमा आरिफ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली होली क्रॉस स्कूल की छात्रा प्रज्ञा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा 09 से कक्षा 12 तक की आयोजित पोस्टर कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के छात्र अमन कुमार वर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सनबीम स्कूल की छात्रा काजल एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली होली क्रॉस स्कूल की छात्रा जानवी वर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्नातक-स्नातकोत्तर पोस्टर कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र दिव्यांशु कुमार दुबे, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गुलाब देवी महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा आयुषी गुप्ता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अनुष्का चौरसिया को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महर्षि वाल्मीकि विद्यालय की छात्रा भव्या तिवारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महर्षि वाल्मीकि विद्यालय की छात्रा प्रियंका श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा आस्था गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार उन्होंने स्नातक से स्नातकोत्तर तक की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र शिवजी बरनवाल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र ऋषभ त्रिपाठी एवं कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा आलिया परवीन तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा मनीषा गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी कार्यक्रम भव्य एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किए जाने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो यह दिखाता है कि छात्र-छात्राओं में भरपूर प्रतिभा है तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य अध्यापकों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि बलिया जनपद में मतदान प्रतिशत कम रहता है। उन्होंने बलियावासियों से आवाह्न किया कि आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनपदवासियों को आगामी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया। संकल्प संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी निर्वाचनों में मतदान करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के प्रति भी जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमाम गंगे श्री राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।