भीड़ नियंत्रण में गोमतीनगर वार्डेनो ने पुलिस कमिश्नरेट का किया सहयोग
लखनऊ।। सिविल डिफेंस चीफ आदरणीय अमरनाथ मिश्र के निर्देशनुसार नव वर्ष के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लखनऊ सिविल डिफेंस के प्रखंड गोमतीनगर ने वार्डेनो ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का सहयोग किया।
प्रखंड गोमतीनगर के वार्डेनों ने 1090 चौराहे पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा एवं चीफ़ वार्डेन स्टॉफ ऑफिसर ऋतुराज रस्तोगी की उपस्थिति में और नफीस अहमद के नेतृत्व में प्रखंड गोमतीनगर के वार्डेनो ने देर रात तक तक पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बनाने और भीड़ नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान किया। इस बीच एडीसीपी मनीषा सिंह की अगुवाई में वार्डेनो ने चौराहे के चारों तरफ भ्रमण किया और संदिग्ध गाड़ियों और व्यक्तियों की तलाशी भी ली। साथ ही 1090 चौराहे पर बनाए गए कैंप कार्यालय से माइक के जरिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर वारिस अली खान, आशीष कुमार, शाज़िया सिद्दीकी, सज्जन अली,अखिलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार राय, फ़ैज़ शब्बीर, अनुज सैनी, रंजीत कुमार यादव, शाहिद अली, के के पांडे, सन्नी सहानी, संदीप कुमार, संतोष पांडे, रितेश शर्मा,रामगोपाल सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा,अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह आदि वार्डन सहयोग मे मुस्तैद रहे।