जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रथम अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेक्ट सभागार में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत MDA 2025 अभियान (10 फरवरी से 25 फरवरी) की आज प्रथम अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले एम डी ए अभियान के अंतर्गत बैठक में विभिन्न विभागों का अभियान के संबंध में संवेदीकरण किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाला एक वेक्टर जनित रोग है। इसका परिजीवी वाउचेरिया बैंक्राफ्टी है। इसका संक्रमण होने में 5 से 15 साल लग जाते हैं।
फाइलेरिया होने पर शरीर के लटकने वाले अंगो जैसे हाथ-पैर, स्तन, अंडकोष में सूजन,आदि प्रमुख लक्षण दिखाई देते हैं। फाइलेरिया रोग के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार, अभियान की रूपरेखा, रणनीति, प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन आदि के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्र0चिकि0 अधिकारी/अधीक्षक प्रा०/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा MDA कार्यक्रम की रुपरेखा एव कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई।