Breaking News

थानाध्यक्ष पकड़ी ने सेवानिवृति पर दो होमगार्ड्स को दी सम्मानपूर्वक विदाई, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें

 




पकड़ी बलिया।। थाना पकड़ी पर नियुक्त 02 होमगार्ड का सेवा काल पूर्ण होने पर प्रभारी निरीक्षक पकड़ी द्वारा अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

 रविवार दिनांक 12.01.2025 को कम्पनी पन्दह से थाना पकड़ी पर नियुक्त होमगार्ड 1. सुरेश प्रसाद यादव, 2. रमाशंकर यादव* का उ0प्र0 होमगार्ड में सेवाकाल पूर्ण होने पर थाना पकड़ी परिसर में समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण के उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया ।





              इस दौरान प्रभारी निरीक्षक  राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा होमगार्ड 1.सुरेश प्रसाद यादव, 2.रमाशंकर यादव को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र व छाता आदि देकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई करते हुए उनके सेवा के स्वर्णिम कार्यकाल व कार्यशैली की प्रशंसा की गयी।