डीएम ने की खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
बलिया।।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग (आपूर्ति) के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि नए राशन कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड में संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाय। शिकायतों का निस्तारण जांच कर नियमानुसार ही किया जाय। अपात्र लोगों के राशन कार्ड कटने की सूचना संबंधित को अवश्य दिया जाय। शेष रह गए ई-केवाईसी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी श्री देवमणि मिश्रा से रिक्त दुकानों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि आगामी एक से डेढ़ माह के अंदर नियमानुसार रिक्त दुकानों की चयन की कार्यवाही पूर्ण करा लिया जाय। दुकानों के चयन में शासन की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सिंगल स्टेप डिलीवरी की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 75 के सापेक्ष अब तक 45 मॉडल शॉप का निर्माण कर पूर्ण हो चुका है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 मॉडल शॉप के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें जमीन के चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है।