श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम, रमाशंकर सिंह पिपासु का हुआ नागरिक अभिनंदन
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।।चित्रगुप्त हाईस्कूल छिब्बी बलिया के विद्यालय पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जी लाल श्रीवास्तव तथा संचालन डॉ० आदित्य कुमार 'अंशु' ने किया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ श्री रामलला का विधिवत पूजन वैदिक मंत्रोचार के द्वारा किया गया । सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्रा मनीषा, रीमा, पुनीता, अंशु तथा स्वागत-गीत सलोनी, शिवांगी,रीमा ने प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमाशंकर सिंह 'पिपासु' (लखनऊ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० भोला प्रसाद 'आग्नेय' एवं डॉ० रितु वर्मा (बलिया) उपस्थित रही ।
इस अवसर पर डॉ० भोला प्रसाद 'आग्नेय' डॉ० आदित्य कुमार 'अंशु' ,श्री रमाशंकर सिंह 'पिपासु' तथा विद्यालय की छात्रा रीमा चौहान, ऋचा शर्मा, शिवांगी राय ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर श्री रमाशंकर सिंह 'पिपासु' का नागरिक अभिनंदन किया गया। बताते चले कि श्री रमाशंकर सिंह रतसी दोघरा (बलिया) के निवासी हैं। वर्तमान में लखनऊ में रहते है। गत दिन 19 जनवरी को राज्य कर्मचारी संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा उन्हें अकबर इलाहाबादी सम्मान उप मुख्यमंत्री मा० बृजेश पाठक जी द्वारा₹100000 रु के चेक के साथ प्रदान किया गया। प्रदेश के 24 विद्वानों में बलिया जनपद के श्री रमाशंकर सिंह को सम्मानित होने से पूरा विद्वत समाज गौरवांवित है। उनके सम्मानित होने से क्षेत्रीय नागरिकों एवं विद्यालय परिवार ने यह कार्यक्रम डॉ० आदित्य कुमार 'अंशु' की देखरेख में आयोजित किया।
इस अवसर पर इंदरपुर निवासी डॉ० रितु वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। डॉ० रितु वर्मा ने अपने संघर्षों को बच्चों और अध्यापकों के सामने साझा किया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों में अवधेश सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, हरे राम यादव, जयराम राय, शैलेंद्र राम, अशोक सिंह, श्री गुड्डू चौहान, रितु सिंह, श्रीमती सिम्पा जी,नेहा सिंह, मनीषा सिंह,अमीषा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। अंत में रमाशंकर सिंह एवं डॉo रितु वर्मा को स्मृति चिन्ह, पुस्तक व माला से सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।