बलिया में दुकानदारों का धरना दशवे दिन भी जारी, तबीयत खराब होने पर भी नहीं माने, जिला प्रशासन मौन
बलिया।। नगर के ओवरब्रिज के नीचे से दुकानों के हटाने के विरोध में चल रहा दुकानदारों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे दुकानदार सुभाष चंद्र गुप्ता और एक नाबालिक बच्चे की तबीयत खराब हो गई, लेकिन लोगों के समझाने के बावजूद वे धरने से नहीं उठे।
दुकानदारों ने कहा कि वे अपनी दुकानों को बचाने के लिए धरना नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उनकी दुकानें ही उनके लिए रोजी-रोटी का साधन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी अधिकारी ने आकर उनसे बात नहीं की और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच करने नहीं आई।
दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें उनकी दुकानों को हटाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी दुकानों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है और रोडवेज गांधी नगर ओवर ब्रिज के नीचे यातायात से कोई प्रभावित नहीं है और न ही स्थाई कब्जा किए हैं फिर क्यों बुलडोजर लगाकर जबरन तोड़ दिया गया और अत्याचारकिया जा रहा है।
हमें वनारस में ऐसा ओवर ब्रिज के नीचे जैसा व्यवस्था हुई है उसी तरह हमें भी व्यवस्था किया जाएं, जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा, चाहे जान ही क्यों न चली जाए।
इस मौके पर लक्ष्मण गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सुनैना देवी, राजेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, नरेश प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।