Breaking News

सोलर लाइट से जगमगाएंगे विस के प्रमुख मंदिर :विभिन्न योजनाओं के तहत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की निधि से लगाए जा रहे लाइट

 




बलिया।। नगर विधानसभा सभा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर आदि देव स्थान सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाएंगे। बाबूजी कल्याण ग्राम उन्नति व पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत विभिन्न गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। सभी स्ट्रीट लाइट परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की निधि से नेडा आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा लगाया जा रहा है। इसके तहत सभी स्ट्रीट लाइट क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों व बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत विकासखण्ड दुबहड़ व बेलहरी के विभिन्न गांवों व बाजार में लगाए जाएंगे। 





वहीं बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजनांतर्गत हनुमानगंज, दुबहड़ व बेलहरी विकासखण्ड के गांवों में सोलर लाइट लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय लोगों से जानकारी भी मांगी गई है। दोनों योजनाओं के तहत विकासखण्ड के दर्जनों गांवों में सौ से अधिक सोलर लाइट लगाए जाएंगे। इसके तहत आधा दर्जन से अधिक गांवों में लाइट लगाने का काम किया जा चुका है। सभी सोलर लाइट वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अभी तक पिछले वित्तीय वर्षों में कई गांवों में दर्जनों सोलर लाइट लगाए गए हैं। आगे भी जहां इसकी जरूरत होगी वहां प्राथमिकता के आधार पर इसे लगाया जाएगा। कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को इसे मानक के अनुरूप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अगर कहीं गड़बड़ी मिली तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।